तीसरी लाइन के लिए 58 ट्रेन फिर से रद्द

तीसरी लाइन के लिए 58 ट्रेन फिर से रद्द

रायपुर। रेल यात्रियों के लिए फिर एक परेशानी खड़ी हो गई है। रेलवे ने एक बार फिर कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बता दे कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में तीसरी लाइन जोड़ने के लिए 58 ट्रेनें रद्द कर दी गई। वहीं बात करें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आज से 5 सितंबर तक निरस्त कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बता दे कि राजनांदगांव में तीसरी लाइन के लिए 58 रेलों को रद्द किया गया है। वहीं चार ट्रेनें गंतव्य से पहले समाप्त होगी। बता दे कि आज से होगा प्री इंटरलाकिंग व नान इंटरलाकिंग का काम शुरू होने वाला है। इसलिए 22 दैनिक रेल गाड़ियां व 36 साप्ताहिक रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित किया गया है। वहीं नागपुर डिवीजन में तीसरी रेल लाइन बिछाने के काम होने वाला है इसलिए एमपी की राजधानी में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आज से 5 सितंबर तक निरस्त रहने वाली है।18237 कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 30 अगस्त से 5 सितंबर तक निरस्त किया गया है। 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 30 अगस्त से 3 सितंबर तक निरस्त रहेगी।