भिलाई में कबाड़ चोरी के मुख्य सरगना सहित पांच गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त
भिलाई-3। गत दिनों हाथखोज में हुई हत्याकांड के बाद से पुलिस पेट्रोलिंग सख्त हुई है। हाथखोज से चोरी 360000 रुपए के 6 टन मॉल से लदा गाड़ी गोदाम के सामने पकड़ाई है। पुलिस ने कबाड़ी चोरी करवाने वाला सरगना और गोदाम का मालिक शिव शर्मा सहित उसके 5 गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है। प्रार्थी द्वारा शिकायत के 24 घंटे के भीतर पुरानी भिलाई पुलिस ने माल सहित चोरी के कबार में संलिप्त आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों से 06 टन एंगल और चेकर प्लेट कीमती 360,000 रूपये सहित दो मालवाहक वाहन में चोरी का सामान भरा मिलने पर उसे भी जब्त किया गया है।
छावनी सीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार ने बताया कि सेक्टर 01, भिलाई निवासी रमेश सोनी पिता शान्तनु प्रसाद सोनी उम्र 59 साल ने थाना पुरानी भिलाई में दिनांक 19.01.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 17-18.01.2023 के दरम्यानी रात टेलकम फैक्ट्री, हथखोज के पीछे रखे एल. एन. टॉवर व टी. टी. एच. टॉवर के कम्पोनेंट जो एंगल और चेकर प्लेट से बना कुल वजन लगभग 06 टन कीमती 360,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 20/2023 धारा 457, 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा चोरी गये माल एवं अज्ञात चोर की पतासाजी किया गया। थाना पुरानी भिलाई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, कुछ व्यक्तियों द्वारा हथखोज में लोहे का एंगल, प्लेट कबाड़ी में बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना की तस्दीकी हेतु थाना पुरानी भिलाई पुलिस हथखोज पहुंचकर तीन संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़े। पूछताछ करने पर इनके द्वारा खुर्सीपार निवासी शिव शर्मा के कहने पर एल. एन. टॉवर व टी.टी. एच. टॉवर के कम्पोनेंट लगभग 06 टन, कीमती 360,000/- रूपये को चोरी करना एवं चोरी किए लोहे का एंगल व प्लेट को शिव शर्मा के खुर्सीपार वाले गोदाम में वाहन टाटा डी. आई में रखना एवं कुछ लोहे का एंगल व प्लेट को इंजीनियरिंग पार्क हथखोज के झाडिय़ों में छिपाकर रखना बताए चोरी गए एल. एन. टॉवर व टी.टी. एच. टॉवर लगभग 6 टन कीमती कीमती 360,000/- रूपये को बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है । वही इस मामले में फरार चल रहे हैं मुख्य सरगना रवि शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में बंशीलाल बारले पिता बालाराम बारले, उम्र 25 साल, निवासी- शिवाजी नगर अटल आवास खुर्सीपार, हर्ष तनेजा पिता अनिल कुमार तनेजा, उम्र 21 साल, निवासी- ई.डब्ल्यू.एस. 394, वैशाली नगर गोल मार्केट सुपेला, जसवीर सिंह पिता स्व. जसवंत सिंह, उम्र 29 साल, निवासी दुर्गा मंदिर के पास खुर्सीपार भिलाई, जीशान अहमद पिता असगर अली 18 वर्ष निवासी शिवाजी नगर अटल आवास खुर्सीपार भिलाई तथा मुख्य सरगना व गोडाउन मालिक शिव शर्मा निवासी खुर्सीपार भिलाई शामिल हैं।