फर्जी दस्तावेज जमा कर बैंक से निकाला लाखों का लोन, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज जमा कर बैंक से निकाला लाखों का लोन, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। बैंक में फर्जी दस्तावेज जमा कर 86 लाख से अधिक का लोन लेकर किश्त ना पटाने वाले 2 लोगो को तारबाहर पुलिस ने एक आरोपी को पेंड्रा और दूसरे को भाटापारा से गिरफ्तार किया है। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाई की है। तारबाहर टीआई देवेश राठौर ने बताया कि लिंक रोड स्थित छग. राज्य ग्रामीण बैंक की मैनेजर ने अंकिता दुबे ने थाने में शिकायत की थी कि बैंक में फर्जी दस्तावेज और झूठा निवास प्रमाण पत्र व कार्य विवरण जमा कर 86 लाख से अधिक का लोन लेकर ठगी करने वाले आरोपियों ने लोन नही पटाया और फरार हो गए। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार हुए लोगो की तलाश की गई लोन लेने वालों ने अपना गलत पता बैंक में दिया था पुलिस टीम ने उन लोगो का सही पता निकाल कर उन तक पहुंची अलग अलग टीम बना कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से एक को तेंदुपारा पेंड्रा से और दूसरे को धनेली भाटापारा से पकड़ा गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अभी अन्य आरोपी फरार है जिन्हें पकड़ने पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इस पूरी कार्यवाई में टीआई देवेश सिंह राठौर, सउनि. टोप्पो, प्रआ. प्रफुल सिंह, आर.सज्जू अली, सय्यद मो. अली, किशन राय का योगदान रहा।