आधा दर्जन दुकानें आग में जलकर खाक

ब्लास्ट होने से कांस्टेबल का जबड़ा और अंगुली अलग हो गया

आधा दर्जन दुकानें आग में जलकर खाक

रायपुर। बलौदाबाजार में रविवार तड़के आधा दर्जन दुकानें आग में जलकर खाक हो गईं। इस दौरान सूचना मिलने पर पहुंचा पुलिस कांस्टेबल और दो फायरकर्मी भी घायल हुए हैं। दुकान में तेज ब्लास्ट होने से कांस्टेबल का जबड़ा और अंगुली अलग हो गए। उसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। दमकल कर्मियों को भी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसा कसडोल थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका के पास ही गैस वेल्डिंग की दुकान है। रविवार तड़के करीब 3 बजे दुकान में आग लग गई। उसने आसपास की भी आधा दर्जन दुकानों को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने के दौरान एक दुकान में अचानक ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आकर पुलिस कांस्टेबल जीवन पाटले गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान दो फायरकर्मी भी झुलस गए हैं। उन्हें कसडोल के स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि दुकान ने में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने की आशंका है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। यह भी सामने नहीं आ सका है कि किस-किस की दुकानों में आग लगी थी। फिलहाल सारी दुकानें खाक हो गई हैं। हादसे को लेकर जांच की जा रही है।