चुनाव आयोग का भिलाई नगर BJP प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे को नोटिस जारी, चुनाव जीतने लालच देकर महिलाओं से भरवाया जा रहा था ₹1000 महीने वाला फॉर्म

चुनाव आयोग का भिलाई नगर BJP प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे को नोटिस जारी, चुनाव जीतने लालच देकर महिलाओं से भरवाया जा रहा था ₹1000 महीने वाला फॉर्म

भिलाई। विनय नगर भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस जारी किया है। यह नोटिस इसीलिए जारी की गई है कि उनके द्वारा महिलाओं से चुनाव जीतने के बहाने लालच देकर महिलाओं से हर माह 1000 रुपए का वादा करते हुए फॉर्म भरवाया जा रहा था। प्रेम प्रकाश पांडे की मुश्किलें और बढ़ गई है। ज्ञात हो की पिछले दो दिन के अंतराल में चुनाव आयोग को किए गए कई शिकायत के बाद महिलाओं से फार्म भरवाने वाले BJP प्रत्याशियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर भारतीय जनता पार्टी भिलाई के जिला अध्यक्ष और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 65 के भिलाई नगर के अभ्यर्थी श्री प्रेम प्रकाश पाण्डे को नोटिस जारी कर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दो दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर श्री रोहित व्यास ने सीविजील से प्राप्त शिकायत सड़क नं 15  सेक्टर 02 भिलाई में भारतीय जनता के प्रत्याशी श्री प्रेमप्रकाश पाण्डे व पूर्व पार्षद के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मिथ्या पांप्लेट वितरण किया जा रहा है, कि उसे भरने पर 1000 रूपया दिये जाएंगे को निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन मानते हुए अध्यक्ष और प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है।