रिटर्निंग अधिकारी की शिकायत पर नेता सहित 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

रिटर्निंग अधिकारी की शिकायत पर नेता सहित 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

मुंगेली। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से बी फार्म भरने वाले नेता मनीष त्रिपाठी और पत्नी सीमा त्रिपाठी समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है. रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत पर पुलिस ने चारों पर मामला दर्ज किया है. दरअसल हुआ यूं कि मनीष त्रिपाठी ने जेसीसीजे से बी फार्म भरा था. इसपर जनता कांग्रेस ने उनके खिलाफ कूटरचित बी फार्म भरने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की थी. इसके स्क्रूटनी प्रकिया के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने मनीष त्रिपाठी का B फॉर्म निरस्त कर दिया .जिसके पीछे की वजह बताया गया कि जोगी कांग्रेस की ओर से सागर सिंह बैस को जो B फॉर्म जो जारी किया गया था उसमें उल्लेख किया गया था कि पूर्व में मनीष त्रिपाठी को जारी B फॉर्म को निरस्त माना जावे का उल्लेख पार्टी द्वारा किया गया था. वहीं फॉर्म रद्द किये जाने पर मनीष त्रिपाठी की रिटर्निंग ऑफिसर से बहस हो गई. मामले की शिकायत में कहा गया है कि मनीष त्रिपाठी ने फॉर्म रद्द किये जाने के बाद हंगामा मचाया. रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मनीष त्रिपाठी और उनकी पत्नी समेत 4 लोगों पर आईपीसी की धारा 186, 32 के तहत मामला दर्ज किया है.