दुर्ग जिले की इस बैंक में चोरी का प्रयास, 2 चैनल गेट तोडऩे के बाद भी नकाबपोश रहे असफल

दुर्ग जिले की इस बैंक में चोरी का प्रयास, 2 चैनल गेट तोडऩे के बाद भी नकाबपोश रहे असफल

भिलाई। ग्राम ननकट्ठी स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में तीन नकाबपोशों ने शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया लेकिन चोरी करने में असफल रहे। दो दिन की छुट्टी के बाद बैंक पहुंची मैनेजर ने शटर का ताला टूटा हुआ देख इसकी सूचना नंदिनी नगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर धारा 380, 457, 511 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी थी। सोमवार को अयप्पा नगर कोहका भिलाई निवासी ब्रांच मैनेजर लिसी जार्ज बैंक पहुंची तो देखा कि सामने का चैनल गेट का रॉड मुडा हुआ था। तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।  नंदिनी थाना पुलिस की टीम मौक्े पर पहुंची तो बैक के अंदर प्रवेश करने पर दूसरे चैनल गेट में लगे 2 ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखे तो लाकर सुरक्षित था। बैंक का सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये तो 28 अक्टूबर रात 1.15 बजे तीन अज्ञात नकाबपोश द्वारा बैंक के चैनल गेट को मोड़कर बैक के दूसरे चैनल गेट के 2 ताला को तोड़कर बैक अंदर प्रवेश कर चोरी करने का प्रयास किये लेकिन वे नगदी चोरी करने में असफल रहे।