दुर्ग जिले में पैर पसार रहा है स्वाइन फ्लू, भिलाई में दो की मौत के बाद रिसाली में मिला एक और मरीज
भिलाई। दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू के केस बढ़ते जा रहे हैं। भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में दो लोगों की मौत के बाद रिसाली क्षेत्र में स्वाइन फ्लू का एक और मरीज मिला है। उसे गंभीर हालत में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में बढ़ते स्वाइन फ्लू के केस को देखते हुए उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। नोडल अधिकारी डॉक्टर सीबीएस बंजारे के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम रिसाली क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम जायजा लेने पहुंची। टीम ने घर-घर जाकर दस्तक दिया और सर्वे किया। सर्वे के दौरान टीम ने बीमार लोगों का पूरा डाटा लिया और उन्हें दवाइयां भी दीं। कई लोगों के सैंपल भी कलेक्ट किए गए हैं। सभी लोगों को जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम रिसाली के मैत्री नगर क्षेत्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची। सर्वे के दौरान यहां 3 सर्दी और 1 खासी के मरीज मिले हैं। टीम ने इन लोगों को सलाह दी कि अगर खांसी या अन्य शिकायत होती है तो वो तुरंत चिकित्सक से मिलकर इलाज करवाएं।
जांच करने वाली टीम में मैत्री नगर रिसाली में स्वाइन फ्लू से मौत होने के बाद शहरी खंड चिकित्सा अधिकारी सुपेला डॉक्टर पियाम सिंह, सिटी प्रोग्राम मैनेजर तुषार वर्मा, विकास खंड प्रशिक्षण अधिकारी हितेंद्र कोसरे, राजेंद्र डाहरे, विजय सेजुले, सेक्टर पर्यवेक्षक अनिल नागदेवे, डीपी खरे, सरोज साहू, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक तोरन कुंभकार, हेमंत कुंभकार, मोनिका तारक, मितानिन पुष्पा आड़े, रूपा हरदेल शामिल थे।