मेडिकल कॉलेज के तीसरे फ्लोर से कूद कर मरीज ने दी जान

मेडिकल कॉलेज के तीसरे फ्लोर से कूद कर मरीज ने  दी जान

रायगढ़। रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के तीसरे फ्लोर से कूद कर एक व्यक्ति ने जान दे दी। मृतक का नाम राम इक्का है और उसकी उम्र तकरीबन 55 साल की है। बताया जाता है कि 2 दिन पहले भी उसने खुदकुशी का प्रयास किया था और यूरिया पी लिया था। तब परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया था। आज सुबह जब परिजन नींद में थे उस दौरान राम इक्का ने तीसरे फ्लोर से कूद कर जान दे दी। सुबह जब स्वास्थ्य कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के पिछले हिस्से में शव को देखा तब प्रबंधन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मृतक की शिनाख्त की गई। मामले की सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से बयान लिए जा रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसने इसके पहले भी खुदकुशी करने का प्रयास किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।