पुलिस का स्पेशल टीम है बोलकर उगाही करने वाले नाबालिक समेत 4 गिरफ्तार

पुलिस का स्पेशल टीम है बोलकर उगाही करने वाले नाबालिक समेत 4 गिरफ्तार

बेमेतरा। पुलिस ने पुलिस के स्पेशल टीम है बोलकर उगाही करने वाले नाबालिक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.07.2023 को  प्रार्थी पुनईराम साहू उम्र 50 साल निवासी गाडामोड थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश कर रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 05.07.2023 को मनीष वर्मा, डिकेश्वर राय एवं अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर में आकर तुम गांजा बेचते हो हम लोग पुलिस के स्पेशल अधिकारी है कहकर दो तीन पुडिया रखकर कोरा कागज में अंगूठा लगवाकर धमका कर 25000/- रूपये की मांग किये उस समय रकम नहीं होने से दो दिन बाद आकर पैसा ले जाना कहने पर दिनांक 07.07.2023 को मनीष वर्मा को अपने अन्य पांच साथियों के साथ आकर 5000/- रूपये ले गया है कि रिर्पोट पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 384,419,170,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर  पुलिस अधीक्षक  श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.)  ने तत्काल कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु पतासाजी में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मनीष वर्मा से पूछताछ करने पर पता चला कि दिनांक 05.07.2023 को पुनईराम साहू से स्पेशल पुलिस अधिकारी की धमकी देकर दिनांक 07.07.2023 को नगदी 5000/- रूपये लेना एवं दिनांक 03.07.2023 को ग्राम ढनढनी के संजय सिंह से 5000/- रूपये लेना एवं इसी माह नवागढ़ के संतोष सिन्हा से 3000 /- रूपये लेना और उक्त पैसा को अपने दोस्तो के साथ खाने पीने में खर्च कर देना । मनीष वर्मा ने उक्त घटना को अपने कार क्रमांक सी०जी० 04 के.एस. 3000 से घटित करना ।उक्त घटना के दौरान मनीष वर्मा के साथ डिकेश्वर राय, संजू राम कुर्रे एवं एक विधि के साथ संघर्षरत् बालक  एवं अन्य को शामिल होना। घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक सी०जी० 04 के.एस. 3000  को जप्त किया गया। प्रकरण सदर का एक अन्य आरोपी शारीरिक रूप से विकलांग होने से एवं चलने फिरने में असमर्थ होने से धारा 41ए जा.फौ. की नोटिस तामिल किया गया। तथा प्रकरण में फरार एक अन्य आरोपी की पतासाजी किया जा रहा है।
   उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सउनि मोहन साहू, प्रधान आरक्षक राजीव शर्मा, आरक्षक हेमप्रसाद साहू, अमित यादव, संतोष साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण
1. मनीष वर्मा  पिता  खोरबाहरा वर्मा उम्र 32 साल निवासी बेरा पुलिस चौकी खण्डसरा थाना व जिला बेमेतरा
2. डिकेश्वर राय पिता चंद्रशेखर राय उम्र 19 साल निवासी सेंदरी थाना दाढी जिला बेमेतरा
3. संजू राम कुर्रे पिता देवादास कुर्रे उम्र 30 साल निवासी सेंदरी थाना दाढी जिला बेमेतरा को आज दिनांक 22.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत् बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।