वार्ड बॉय ने डॉक्टर बन नर्स से बनाता था शारीरिक संबंध, मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी दोस्ती
रायपुर। एक निजी अस्पताल के वार्ड बॉय ने अपने आप को एम्स अस्पताल रायपुर का डॉक्टर बताते हुए नर्स को शादी का झांसा में लिया और शारीरिक संबंध बनाता रहा। दोनों की दोस्ती मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर हुई थी। युवक एक तरफ नर्स से संबंध बनाता रहा और दूसरी लड़की से सगाई कर लिया। घटना रायपुर के अभनपुर इलाके की है। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने नर्स के साथ दुष्कर्म करने वाले इस युवक सिलतरा निवासी युवक नीलेश मांडे के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एक तरफ तो नर्स के साथ संबंध बनाता रहा तो दूसरी तरफ एक और लड़की से उसने सगाई कर ली थी । इस बात की खबर लगते ही उसने पतासाजी की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। पता चला कि युवक एम्स में डॉक्टर नहीं है और उसने किसी और से शादी करने की तैयारी कर रखी है। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और यह विवाद पहुंच गया थाने। आरोपी को पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक प्राइवेट अस्पताल में वार्ड बॉय का काम कर चुका है। सिलतरा इलाके में रहने वाला यह युवक करीब एक साल से युवती के संपर्क में था और उसे धोखे में रखकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। लड़की ने खुद थाने आकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई अब इससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि नीलेश ने शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। नर्स शादी के लिए लड़का देख रही थी तभी उसकी मुलाकात डिजिटल तरीके से आरोपी से हुई । लड़के ने खुद को रायपुर एम्स का बड़ा डॉक्टर बताया था और नर्स भी इसके झांसे में आ गई धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी। आरोपी युवक ने प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव रखा। फिर फोन पर लंबी बातें शुरू होने के साथ दोनों मिलने लगे और आरोपी नर्स के साथ संबंध बनाता रहा।