किरकिरी होता देख अब दुर्ग आबकारी विभाग हुआ एक्टिव, 78 बॉटल गोवा मसाला के साथ एक को धर दबोचा

किरकिरी होता देख अब दुर्ग आबकारी विभाग हुआ एक्टिव, 78 बॉटल गोवा मसाला के साथ एक को धर दबोचा

दुर्ग। आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा 78 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल कुल 14.04 बल्क लीटर मदिरा जब्त किया गया। ज्ञात हो कि अब तक दुर्ग पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी से बड़ी खेप के साथ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गत दिनों धमधा पुलिस द्वारा भी ट्रक सहित बड़ी मात्रा में शराब की जब्ती की गई थी। पत्रकार वार्ता के दौरान आरोपियों ने स्वयं बताया था कि वह किस तरीके से आबकारी विभाग के नाक के नीचे से अवैध शराब तस्करी में सफल होते हैं। जिस कार्य को आबकारी विभाग द्वारा किया जाना चाहिए वह अब तक दुर्ग जिला पुलिस द्वारा किया जा रहा था। इससे आबकारी विभाग की काफी किरकिरी हो रही थी। 27 जनवरी को भी सुपेला पुलिस ने एक घर के तहखाने से लाखों रुपए की अवैध शराब की जब्ती की गई है। 

कलेक्टर दुर्ग के निर्देश एवं उपायुक्त आबकारी, जिला-दुर्ग के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 26.01.2023 को इन्दल सोनी आ. कृष्ण कुमार सोनी, उम्र- 36 वर्ष वार्ड क्रमांक 07 बोर चौक के पास अहिवारा में खड़े आरोपी की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 78 नग पाव विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल कुल 14.04 बल्क लीटर मदिरा जप्त किया जाकर उक्त आरोपी को छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क, 34(2) एवं 59 (क) के अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री नीलम स्वर्णकार, श्री रामानन्द दिवान, श्री भुवनेश्वर सिंह सेंगर, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री प्रहलाद सिंह राजपूत, आबकारी आरक्षक श्री विजय वर्मा तथा श्री देवप्रसाद पटेल मौजूद रहे।