पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, अब तक 6 लोग हुए गिरफ्तार

दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र का मामला

पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, अब तक 6 लोग हुए गिरफ्तार

पत्रकार किशन हिरवानी

भिलाई। दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले के 5 आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुका है।

पुलिस ने बताया कि थाना उतई के अपराध क्रमांक 266/2024 धारा 333,109,3 (5) बी.एन.एस. के प्रकरण में पत्रकार किशन हिरवानी पिता विष्णु हिरवानी उम्र 45 साल निवासी बंजरग चौक सेलुद पर जानलेवा हमला करने वाले 05 आरोपियों भावेश साहू निवासी खोपली, भुवनेश्वर आग्नेकर निवासी गोंडपेण्ड्री, ऋषि ठाकुर निवासी गोंडपेण्ड्री, राकेश मारकण्डे निवासी गोंडपेण्ड्री एवं यतीश चन्द्राकर निवासी खोपली को दिनांक 05.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था।

प्रकरण के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी देवानंद साहू उर्फ देवा पिता राजकुमार साहू निवासी अचानकपुर थाना उतई जिला दुर्ग घटना के बाद से लगातार गिरफ्तारी के डर से फरार होकर पुलिस से लुकछिप रहा था।

आरोपी देवानंद साहू के पतासाजी दौरान थाना उतई पुलिस एवं एसीसीयू की टीम द्वारा देवानंद साहू के कई ठिकानों पर लगातार दबिश व रेड कार्यवाही की गई, जिससे आरोपी देवानंद साहू दिनांक 11.09.2024 को जे०एम०एफ०सी न्यायालय पाटन जिला दुर्ग के समक्ष पेश हुआ जहां माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी देवानंद साहू को न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।

इसे भी पढ़े 

दुर्ग जिले में पत्रकार पर वैसबाल बैट से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार 

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-14156