अंडर ब्रिज के भरे पानी में डूबने से युवक की मौत
रायगढ़। कलमी और सराइपाली के बीच जिंदल के अंडर ग्राउंड पुल में जमा बारिश के पानी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। सुबह जब पुल का पानी खाली हुआ तो उसका शव वहां पड़ा मिला। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।सूचना मिलने के बाद पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सराइपाली का रहने वाला लीलाधर रात्रे (56 साल) रात में कलमी की ओर गया था। वापस घर लौटते समय सराइपाली और कलमी के बीच जिदंल के अंडर ग्रांउड ब्रिज में घटना घटित हो गई। बताया जा रहा है कि लीलाधर रात में किसी काम से कलमी की ओर पैदल गया हुआ था। अंडर ब्रिज में भरे पानी में वह गिरा और उठ नहीं सका। जिसके कारण उसकी मौत हो गई और जब पानी खाली हुआ तो ग्रामीणों ने उसके शव को देखा।
कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि कल रात को लीलाधर घर से निकला था और अंडरब्रिज के पास उसका शव मिला है। ब्रिज में पानी भरा था जिससे उसकी डूबने से मौत हुई होगी। शव का पंचनामा कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।