भूस्खलन से 36 की मौत, सेना-NDRF की टीमें जुटीं बचाव कार्य में, मलबे से निकले गए 100 से ज्यादा लोग
केरल। वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की खबर है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 36 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 घायल हुए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं।
केरल के राजस्व मंत्री के. राजन के कार्यालय ने कहा, 'एनडीआरएफ, दमकल, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर हैं। अब तक करीब 101 लोगों को बचाया जा चुका है। कलपेट्टा के बाथरी सेंट मैरी एसकेएमजे स्कूल में राहत शिविर बनाया गया है। मेडिकल टीम और एंबुलेंस मौजूद हैं। भोजन और कपड़ों की भी व्यवस्था की गई है।'
भारतीय सेना ने बताया कि केरल के वायनाड में मेप्पाडी में भूस्खलन हुआ है। सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। नागरिक प्रशासन की सहायता करने के लिए आज सुबह सेना से अनुरोध किया गया। जवाब में, सेना ने चार कॉलम जुटाए हैं, जिनमें दो कॉलम एक्स 122 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) और दो पूर्व डीएससी सेंटर, कन्नूर शामिल हैं। बचाव अभियान के लिए अब तक तैनात सेना की कुल संख्या चिकित्सा कर्मियों सहित लगभग 225 है।