फर्जी ऐप से शेयर बाजार में इनवेस्ट के नाम पर 28 लाख की ठगी, विदेश से हो रहा था ऐप का संचालन
गुजरात से महिला समेत 6 ठग गिरफ्तार
जगदलपुर। फर्जी ऐप से ठगी करने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ठगों ने शेयर बाजार में इनवेस्ट कर कम पैसे में ज्यादा मुनाफा का झांसा देकर 28 लाख रुपए का ठगी किया है। फर्जी ऐप का संचालन विदेश से हो रहा था।
को बस्तर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. ठगों ने ऐप के माध्यम से पीड़ित को शेयर बाजार में इनवेस्ट कर कम पैसे में ज्यादा मुनाफा का झांसा दिया और 28 लाख रुपए की बड़ी रकम ठग ली.
जानकारी के अनुसार अजीत कुमार ठाकुर फेसबुक लिंक के जरिए शातिर ठगों के संपर्क में आए. इसके बाद ठगों ने पीड़ित को आईसीआईसीआई सिक्यूरिटी सिडीकेट का फर्जी ऐप डाउनलोड कराया, जो आईसीआईसीआई ICICI बैंक के लोगो से हूबहू मिलता था. इस ऐप के माध्यम से ठगों ने पीड़ित से पैसे इन्वेस्ट कराए. इस पर पीड़ित को 5 हजार रुपए इन्वेस्ट करने पर 85 हजार का मुनाफा हुआ।
पीड़ित ज्यादा प्रॉफिट के झांसे में आ गया और उसने 28 लाख रुपए फर्जी ऐप में इन्वेस्ट कर दिए। पीड़ित ने इस बीच इनवेस्ट किए हुए पैसे निकालने चाहे तो वो नहीं निकल पाए और उनको ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जमशेद अहमद, प्रवीण खटीक, राकेश पहाड़िया, रमेश आर. पंचाल, राकेश राजपूत, और ट्विंकल शर्मा को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है.