13 लाख रुपए इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
कवर्धा। महिला नक्सली ने आज पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है। महिला नक्सली गोंदिया-राजनांदगांव-बालाघाट (जीआरबी) डिवीजन अंतर्गत टांडा/मलाजखंड एरिया कमेटी की सदस्य के रूप में सक्रिय थी।
इस पर छत्तीसगढ़ में 5 लाख रुपये, मध्यप्रदेश में 3 लाख रुपये और महाराष्ट्र में 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कुल 13 लाख रुपए इस महिला नक्सली पर इनाम था।
महिला नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में 19 अपराध और छत्तीसगढ़ के जिला केसीजी में 3 अपराध दर्ज हैं।