पुलिस ने रात भर घने जंगल में डेरा डाल 6 मवेशी तस्करों को पकड़ निकला जुलूस
जशपुर। जंगल के रास्ते किए जा रहे मवेशी तस्करी की सूचना पर पुलिस ने 29 मवेशियों को तस्करों के जाल से मुक्त कर संरक्षित किया है। इस कार्रवाई पुलिस के हत्थे मवेशी तस्करों का सरगना सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों का पुलिस ने जुलूस निकाला। इस जुलूस में तस्करों ने मवेशी तस्करी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है का नारा भी लगाया। दुलदुला पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एसपी शशि मोहन सिंह को मुखबीर से सूचना मिली थी कि लोरो घाट के घने जंगल से मवेशी तस्कर बड़ी संख्या में पैदल हांकते हुए मवेशियों को ले जा रहें हैं। सूचना पर एसपी शशि मोहन सिंह ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जशपुर के एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और दुलदुला के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू के साथ पुलिस टीम को रवाना किया।
पुलिस ने रात भर घने जंगल में घेराबंदी कर तस्करों के आने का इंतजार किया। जैसे ही तस्कर घेरेबंदी में फंसे पुलिस के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तस्करों से 29 मवेशी जब्त किए है। घेराबंदी में मवेशी तस्करी का सरगना जसिम शाह (28) भी फंसा है।
जसिम शाह जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र के सांईटांगरटोली गांव का रहवासी है। उसके साथ सरवर आलम (38), जैयुल खान (20), झारखंड के गुमला जिले के रायडीह गांव का रहवासी सलेम खान (45), जशपुर के लोदाम थाना क्षेत्र के गिरला गांव का निवासी गोपाल राम (23), दुलदुला थाना क्षेत्र के श्रीटोली का रहवासी मुकुन्द राम यादव (46) शामिल है। दुलदुला पुलिस के अनुसार पकड़े मवेशी तस्करों के विरूद्व पहले से ही तीन अपराध पंजीबद्ध हैं।