छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता और NSUI के दो नेताओं को एक दिन जेल की सजा
स्कूल कर्मचारियों से गाली गलौज का आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल और प्रदेश सचिव कुणाल दुबे तीनों को एक दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया है।
बता दें कि कृष्णा किड्स स्कूल प्रबंधन ने इन नेताओं पर स्कूल के अंदर जबरदस्ती घुसकर संस्था के खिलाफ नारेबाजी और स्टाफ को गाली देने का आरोप लगाया था। दरअसल, स्कूल प्रबंधन ने 8 जून को न्यू राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने इन नेताओं की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी थी। इसके बाद हेमंत और कुणाल थाने पहुंचे और लगभग 1 बजे अपनी गिरफ्तारी दी। विकास तिवारी ने रायपुर की अदालत में सरेंडर किया था। कल बुधवार को इस मामले में जमानत को लेकर सुनवाई होगी। फिलहाल तीनों कांग्रेस नेताओं की रात जेल में बीतेगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी का आरोप है कि शहर में कृष्णा किड्स एकेडमी की ओर से सुन्दर नगर, राजेन्द्र नगर और शैलेन्द्र नगर में जो स्कूल चलाई जा रही है। उनकी मान्यता नहीं है। वहीं, स्कूलों में फीस नियामक और RTE अधिकार अधिनियम का भी पालन नहीं हो रहा है। कृष्णा किड्स एकेडमी के एडमिनिस्ट्रेटर संजय त्रिपाठी ने शिकायत में बताया था कि, 6 जून की दोपहर NSUI कार्यकर्ता स्कूल परिसर के अंदर जबरदस्ती घुस आए। उस दौरान स्कूल में हेड मास्टर समेत स्टाफ मौजूद थे। प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी और उनके साथ पहुंचे लोग संस्था के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। हंगामा करते हुए गाली-गलौज भी की।
पुलिस के मुताबिक 8.06.2024 को करीबन 12.00 बजे कृष्णा किड्स एकेडमी के संस्था में आरोपी कुणाल दुबे आकर फोन पर किसी से चर्चा करने पर थोडी देर में एनएसयूआई कार्यकर्ता विकास तिवारी, तथा परिसर में मौजूद कुणाल दुबे, हेमंत पाल एवं अन्य लोगो के द्वारा संस्था कृष्णा किड्स एकेडमी के अंदर जबरदस्ती प्रवेश कर शिक्षा विभाग एवं संस्था के खिलाफ नारे बाजी कर वहां के सभी महिला एवं पुलिस स्टाफ के साथ गाली गलौज करने पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अप.क्र. 264/2024 धारा 452,294,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना दौरान साक्ष्य सबुत पाये जाने से आरोपीगणों का पिछले 02 दिनों से लगातार पता तलाश किया जा रहा था जो आरोपीगणों को आज दिनांक 09.07.2024 को थाना लाकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को अपराध कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी (1) कुणाल दुबे पिता स्व0 प्रदीप दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी- म0 नं0 बी- 15 मारूती रेसीडेंसी, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर (2) हेमंत पाल पिता शंकर पाल उम्र 30 वर्ष निवासी- दिग्जाम शो रूम के पीछे, संतोषी नगर के पास थाना टिकरापारा रायपुर (3) विकास तिवारी पिता विवेकानंद तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी- म0 नं0 38/58, सिमरा बाडा, डगनिया थाना डी0डी0 नगर रायपुर को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपीः- 1. कुणाल दुबे पिता स्व0 प्रदीप दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी- म0 नं0 बी- 15 मारूती रेसीडेंसी, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर। 2. हेमंत पाल पिता शंकर पाल उम्र 30 वर्ष निवासी- दिग्जाम शो रूम के पीछे, संतेषी नगर के पास थाना टिकरापारा रायपुर। 3. विकास तिवारी पिता विवेकानंद तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी- म0 नं0 38/58, सिमरा बाडा, डगनिया थाना डी0डी0 नगर रायपुर।