आदतन बदमाश गिरफ्तार, कोसानाला सुपेला के पास किया था प्राणघातक हमला

भिलाई। कोसानाला सुपेला के पास प्राणघातक हमला करने वाले आदतन बदमाश को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन बदमाश है जिनके खिलाफ कई मामले दर्ज है. धारा 109 BNS के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रार्थी मौहित वैद्य निवासी कोसानाला सुपेला में रहता है जो दिनांक 03.07.2024 की शाम करीबन 6 बजे पड़ोस का रहने वाला बबलू निषाद पुरानी बातो को लेकर मांग बहन की गंदी-गंदी गालिया देने लगा. प्रार्थी द्वारा मना करने पर हत्या करने कीे नियत से हाथ में रखे धारदार चाकू से गले के पास मारा जिससे प्रार्थी द्वारा पीछे हटने पर बांये हाथ के हथेली एवं अंगुली में काफी चोट लगा है। आरोपी प्रार्थी को घायल कर मौके से फरार हो गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुपेला पुलिस आरोपी बबलू निषाद के पता तलाश में लग गई। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि बबलू निषाद सुपेला में घुम रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू पुलिस को जब्त कराया। आरोपी को आज दिनांक 04.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपी आदतन बदमाश है। इनके विरूद्ध कई मामले दर्ज है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि दिनेश सिंह, प्र.आर. संतोष राज आर. फराज खान एवं महात्मा साहू का विशेष योगदान रहा।