CAAF की 7वीं बटालियन में पदस्थ बाबू से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 14 लाख की ठगी

CAAF की 7वीं बटालियन में पदस्थ बाबू से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 14 लाख की ठगी

भिलाई। CAAF की 7वीं बटालियन में पदस्थ बाबू को शेयर ट्रेडिंग के झांसे में अच्छा रिटर्न का लालच दिया और 14 लाख रुपए ठग लिए। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।

स्मृतिनगर पुलिस के अनुसार ने कातुलबोर्ड निवासी मूलचंद वर्मा सीएएफ सातवीं वाहिनी नेहरू नगर में बाबू के पद पर पदस्थ है। वह 14 लाख रुपए की साइबर ठगी का शिकार हो गया है। उसने इस मामले को लेकर स्मृति नगर चौकी जाकर मामला दर्ज कराया है।

मूलचंद वर्मा ने शिकायत में बताया कि उसने PDFIX नाम का ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया था, जिस व्यक्ति ने उससे ऐप डाउनलोड करवाया था, उसने उसे शेयर ट्रेडिंग के नाम पर अच्छा रिटर्न का लालच दिया। जब मूलचंद लालच में आ गया तो उसने अलग-अलग शेयर में निवेश कराने के नाम पर 2 से 27 मई के बीच विभिन्न खातों में 14 लाख रुपए जमा कराया गया।