महादेव सट्टा: इस आरोपी की जमानत याचिका खारिज

महादेव सट्टा: इस आरोपी की जमानत याचिका खारिज

रायपुर। रायपुर की विशेष अदालत ने महादेव सट्टा ऐप और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आरोपी नितिन टिबरेवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है। सोमवार को विशेष अदालत में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी। वहीं, 16 महीनों से जेल में बंद राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की सेंकड बेल एप्लीकेशन पर मंगलवार को फैसला सुनाया जाएगा। इससे पहले, 12 अप्रैल को विशेष न्यायालय में सुनवाई के दौरान सौम्या के वकील ने बच्चों की परवरिश को आधार बताते हुए जमानत देने की मांग की थी।

नितिन टिबरेवाल के नाम पर दुबई में प्रॉपर्टी है। विदेशी कंपनियों में शेयर होल्डर भी है। जांच में करोड़ों रुपए का हिसाब मिला है। ED ने अपनी जांच में पाया गया है कि नितिन टिबरेवाल अवैध सट्टेबाजी वेबसाइट स्काईएक्सचेंज से जुड़ा हुआ था। जांच के दौरान नितिन के नाम से डिजिटल रिकॉर्ड भी मिला है। महादेव ऐप सट्टेबाजी केस में जेल में बंद निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के जमानत आवेदन को कोर्ट ने 12 अप्रैल को खारिज कर दिया था।