भारत लाए गए सोमालिया तट से पकड़े गए 9 समुद्री लुटेरे

भारत लाए गए सोमालिया तट से पकड़े गए 9 समुद्री लुटेरे

मुंबई: सोमालिया तट से पकड़ कर भारत लाए गए नौ समुद्री लुटेरों को बुधवार को नौसेना ने मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है. सभी समुद्री लुटेरों पर मेरिटाइम एंटी पायरेसी एक्ट 2022 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी.

बता दें कि 29 मार्च को भारतीय नौसेना के INS त्रिशूल और INS सुमेधा ने फ़िशिंग वेसल अल कम्बार को 9 समुद्री लुटेरों से छुड़ाया था. 3 अप्रैल को नौसेना के INS त्रिशूल समुद्री लुटेरों को मुंबई लेकर पहुंचा. पोत पर चालक दल के 23 पाकिस्तानी नागरिक सवार थे. बंधक बनाने की यह घटना 29 मार्च को हुई थी. सुमद्री लुटेरों ने ईरानी ध्वज वाले पोत को बंधक बना लिया था, जिसके बाद भारतीय नौसेना ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा था. भारतीय नौसेना ने समुद्री डकैती रोधी अभियान के तहत 12 घंटे से अधिक के गहन सामरिक उपायों के बाद अपहृत ईरानी पोत और उसके चालक दल के सदस्यों को बचा लिया था.