वेतन मांगने पर ट्रांसपोर्टर ने अपने ड्राइवर को लोहे की रॉड से की ताबड़तोड़ वार, अपराध दर्ज

वेतन मांगने पर ट्रांसपोर्टर ने अपने ड्राइवर को लोहे की रॉड से की ताबड़तोड़ वार, अपराध दर्ज

रायपुर। रायपुर के एक ट्रांसपोर्टर ने अपने ड्राइवर को बुरी तरह से पीट दिया। गुस्से में आकर उसने लोहे की रॉड से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। ड्राइवर को रायपुर एम्स में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, घायल ड्राइवर का नाम विकास तिवारी (22) है। अटारी चंदनडीह के पास ट्रक लाकर ड्राइवर ने पार्क किया। यहां आए ट्रक ड्राइवर मालिक जसविंदर सिंह से अपना वेतन मांगा। जसविंदर ने ये कहकर उसे झिड़क दिया कि वो डीजल चुराता है। 

इस बात काे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। विकास को जसविंदर से 33 हजार रुपए के करीब रकम लेनी थी। करीब 6 महीने से उसे वेतन नहीं मिला था। विकास ने विरोध किया, तो जसविंदर ने ट्रक के टायर खोलने वाले बड़े रॉड से उस पर हमला कर दिया। दूसरे कर्मचारी डर की वजह से उसे बचाने नहीं आए, जसविंदर उसे पीटता रहा और वहां से चला गया।

विकास ने बताया कि इसके बाद पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके उसने मदद मांगी। पुलिस जवान ही विकास को अस्पताल लेकर आए। आमानाका थाने की पुलिस ने हमलावर जसविंदर के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया है।