दिव्यांग जनों को बांटे गए ट्रायसिकल और बैसाखी
दुर्ग- जन समर्पण सेवा सँस्था दुर्ग ने शहर में जरूरतमंद दिव्यांग जनोँ को ट्राइसिकल एवं बैसाखी का वितरण किया.
सँस्था के सदस्यों ने बताया कि दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं शहर के कुछ स्थानों में पैदल लड़खड़ाते हुए एवं बैसाखी के सहारे चलने वाले कुछ दिव्यांग जनोँ को ट्राइसिकल एवं बैसाखी की आवश्यकता थी, जिसे देखते हुए दिनाँक 31 जनवरी 2024 को सँस्था के सदस्य स्व. अनिरूद्ध उपाध्याय अनि की स्मृति में 1 दिव्यांग को ट्राइसिकल एवं 2 दिव्यांग जनोँ को बैसाखी वितरण किया गया, जिसके सहारे अब वे बना लड़खड़ाये रोड में चल सकेंगे एवं कुछ काम करके जीवन यापन कर सकेंगे.
सँस्था द्वारा अपने सेवा के इन 7 वर्षों में 82 बैसाखी, 53 ट्रायसिकल का वितरण दिव्यांग जनोँ को किया जा चुका है। इस सेवा में सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी एवं शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, दद्दू ढीमर, राजेन्द्र ताम्रकार, सुजल शर्मा, अख्तर खान, हरीश ढीमर, संजय सेन, प्रकाश कश्यप, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, शिबू खान, रूपल गुप्ता, वाशु शर्मा, कृतज्ञ शर्मा, मोहित पुरोहित, समीर खान, रिषी गुप्ता, वेदांत शर्मा, एवं संस्था के अन्य सदस्य सेवा दे रहे है.