तालाब के पास बैठकर लगा रहे थे हार-जीत का दांव, 5 जुआरियों से 46 हजार जब्त

एसीसीयू और नंदिनी थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

तालाब के पास बैठकर लगा रहे थे हार-जीत का दांव, 5 जुआरियों से 46 हजार जब्त

नंदिनी नगर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर दुर्ग जिले के सभी थाना क्षेत्रों में जुआरियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में एसीसीयू और नंदिनी थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम अरसनारा तालाब के पास में कुछ लोग जुआ खेल रहे है. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने 5 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ते हुए उनसे 45 हजार 950 रुपए जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की थारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दर्ग से सउनि राजेश पाण्डेय, प्र आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप राजपूत, आरक्षक जगजीत सिंह, खुसीद खुरमे बक्स, चित्रसेन साहू, बालमुकुंद साहू, नरेन्द्र सहारे, तिलेश्वर राठौर, कोमल राजपूत, राकेश अन्ना, गुनित, अजय गहलोत थाना नंदनी नगर से आरक्षक कमल परगनिहा, तिलक वर्मा शामिल थे.

  • गिरफ्तार आरोपीगण
    1. दीपक मंडल पिता बैरनचंद मंडल उम्र 40 साल निवासी गणेश बेकरी के पास न्यू खुर्सीपार भिलाई। 
    2. भूपेंद्र साहू पिता डोमार साहू उम्र 40 साल निवासी करंजा भिलाई चैकी जेवरा सिरसा दुर्ग। 
    3. ताजू शेख पिता इमाम शेख उम्र 52 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास कोहका कुरूद रोड दुर्ग। 
    4. बृजेश अवस्थी पिता कृष्णदत्त अवस्थी उम्र 43 साल निवासी तेलुगू स्कूल के पास जोन 03 खुर्सीपार। 
    5. रामा बघेल पिता का स्व. नाहरसाय बघेल उम्र 55 साल निवासी जामुल अस्पताल के पास कैलाश नगर