श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सेक्टर 6 कालीबाड़ी में भी होगा भव्य आयोजन, भगवान श्री राम को चढ़ाया जाएगा 28 राज्यों के विशेष व्यंजनों का भोग
भिलाई। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्ष का माहौल है वहीं इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ भिलाई स्थित सेक्टर 6 कालीबाड़ी में रामलाल की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 22 जनवरी को सेक्टर 6 कालीबाड़ी में रामलला की विशेष पूजा अर्चना के बाद जवाफूल चावल के भोग अर्पण किए जाएंगे। यह वही चावल है जिसका भोग अयोध्या में भी बनेगा। साथ ही भिलाई मिनी इंडिया के रूप में भी जाना और पहचाना जाता है, इसलिए कालीबाड़ी में 28 राज्यों के विशेष व्यंजनों का भी भोग बनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर सेक्टर 6 कालीबाड़ी से जुड़ी महिलाएं तैयारी में जुटी हुई है। वहीं 22 जनवरी के दिन सुबह और शाम को राम भजन का भी आयोजन सेक्टर 6 कालीबाड़ी प्रांगण में किया गया है। वही इस दिन स्कूली बच्चों के लिए श्री राम जी के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता सुबह 10: 30 बजे से प्रारंभ होगी। 23 जनवरी शाम को राम भजन, सामूहिक हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाएगा.