कालीबाड़ी सेक्टर 6 के पौष मेले में उमड़ी भीड़, आकर्षक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
भिलाई। भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर-6 में 3 दिवसीय पौष मेला तथा ओपन वाकल म्यूजिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ग्रुप ए 6 से 12 वर्ष , ग्रुप बी 13 से 18 वर्ष , ग्रुप सी 19 एवं ओपन आयु वर्गों में सिंगर प्रतियोगिता में भाग लिए. पौष मेले में शांति निकेतन के पौष नृत्य, बाउल फैंसी ड्रेस गाना, समूह गाना के साथ बंगाली पौष महास्पेशल व्यंजन में गुर के मिठाई, चूसी पीठे, दूध पुली, पाटी साप्टा, भुजा पीठे एवं बंगाल की प्रसिद्ध साड़ीय उपलब्ध थी। बंगाल के स्वादिष्ट व्यंजनों को चखने लोगों की भीड़ अच्छी खासी भीड़ देखी गई। वहीँ आकर्षक प्रस्तुतिओं ने तालिया बटोरी.
भिलाई नगर सेक्टर 6 कालीबाड़ी में 13 जनवरी से चले तीन दिवसीय पौष मेला तथा जिला स्तरीय मध्य ओपन वाकल म्यूजिक प्रतियोगिता 15 जनवरी के रात्री को सम्पन्न हुआ ।आयोजन के इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में बीएसपी के सीजीएम पीके सरकार , भाजपा महिला मोर्चा जिला दुर्ग की अध्यक्ष सरिता मिश्रा सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए । तीन दिन चले इस पौष मेले में मुख्य रूप से बच्चों के द्वारा किया गया शांति निकेतन के पौष नृत्य , बाउल फैंसी ड्रेस गाना , महिलाओं का समूह पौष गाना आकर्षण का केंद्र बना रहा , वही महास्पेशल व्यंजन में रिसाली , भिलाई सेक्टर , कैम्प , खुर्सीपार क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा अपने हाथों से बनाया हुआ खजूर गुर के मिठाई, चूसी पीठे, दुध पुली, पाटी साप्टा, भुजा पीठे का स्वाद को लोगों ने खूब सराहा । मेले में चरोदा , खुर्सीपार , कुम्हारी , वैशाली नगर , दुर्ग सहित कई विभिन्न जगहों से आए लोगो की भारी संख्या में भीड़ रहा और बने हुए व्यंजनों का स्वाद को पहुंचाने के लिए आए हुए लोगों ने अपने परिवार के लिए भी व्यंजनों को पैकिंग कराकर लेकर गए। इसके अलावा मेले में बंगाल एवं कश्मीर से आकर लगाए गए बंगाल की प्रसिद्ध साड़ीय , कश्मीर के साल कम दरों पर उपलब्ध कराई गई । मेले के साथ तीन दिन चले ओपन वाकल म्यूजिक प्रतियोगिता जिसमें ग्रुप ए 6 से 12 वर्ष , ग्रुप बी 13 से 18 वर्ष , ग्रुप सी 19 एवं ओपन आयु वर्गों में प्रतियोगिता कराया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 282 प्रतिभागी ने हिस्सेदारी ली, जिसमें पौष मेला 2024 संगीत प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार के अलावा सभी वर्गो में प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन करने के अलावा सभी को सांत्वना पुरस्कार के रुप में अतिथियों के हाथों से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमति बॉबी दास ने की तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था सोनाली सेन के नेतृत्व में संपन्न हुआ । आयोजन के संबंध में समिति के सुमन शील ने कहा कि पौष मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य बंगाल की संस्कृति के माध्यम से एकता भाईचारा बनाए रखना एवं महिलाओं को रोजगार के रूप में आर्थिक बल देने का है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय ने की तथा आभार व्यक्त अजय सिन्हा द्वारा किया गया ।