भिलाई. BSP के इंफोर्समेंट टीम ने सेक्टर 4 स्थित एक आवाज को बीएसपी कर्मी आर डी कोरी से अवैध कब्जा खाली करवाया उपरोक्त मकान 5 साल से कब्जा कर रखा गया था. लगातार नोटिस के बाद भी आवाज खाली नहीं किया गया तो संपदा न्यायालय के आदेश पर बेचकली की कार्यवाही की गई। माननीय संपदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन अनुभाग की टीम द्वारा 15/01/2024 दोपहर 12.30 बजें उक्त आवास से अवैध कब्जाधारी आर डी कोरी ऊर्फ रामाधर कोरी के बेदखली कार्यवाही, पुलिस बल (महिला पुलिस बल सहित) थाना भट्ठी, जिला पुलिस बल एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन की उपस्थिति में की गयी। कार्यपालक मजिस्टे्रट की उपस्थिति में ही आवास को कब्जा में लेकर आवास में मौजूद सामानों को सूचीबध्द कर सामानों की जप्ती बनाई गई, तथा रिक्त अवस्था में आवास को सील किया गया । उपरोक्त कार्यवाही का पंचनामा रिर्पोर्ट गवाहों की मौजुदगी में तैयार किया गया।
संपदा न्यायालय प्रकरण क्रमाॅक 447/2023 दिनाॅक 30/11/2023 से पारित डिक्री आदेश के अनुपालन में अवैध कब्जेधारी आर डी कोरी द्वारा पांच वर्षो से कब्जा किया गया बी एस पी बंगला Qr.No.-15B/St-15/Sector-04 को खाली करवा कर सील कर दिया गया। साथ ही माननीय संपदा न्यालय द्वारा 5,82,695 रुपए डैमेज चार्जेस/पेनल्टी पटाने का आदेश भी दिया गया। उपरोक्त आदेषानुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के बंगला क्रमाॅक 015B, Street 015 Sector 04 भिलाई तह. व जिला दुर्ग (छ.ग.) केे अवैध कब्जाधारी श्री आर.डी. कोरी के विरूध्द माननीय संपदा न्यायालय द्वारा डिक्री आदेश जारी कर आवास से अवैध कब्जाधारी श्री आर डी कोरी के बेदखली हेतु प्रवर्तन अनुभाग को अधिकृत किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, निजी सुरक्षा गार्डस (महिला सुरक्षा गार्ड सहित), के अतिरिक्त जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण, कर्मचारियों सहित कार्यवाही में उपयोगी जे.सी.बी मशीन, ट्रेक्टर-ट्राली इत्यादि संसाधनों के साथ लगभग 100 लोगों की टीम शामिल थे। अवैध कब्जेधारी के ऊपर माननीय संपदा न्यालय द्वारा लगभग पांच लाख ब्याशी हजार छह सौ पंचानवे रुपए Rs. 5,82,695/- डैमेज चार्जेस/पैनल रेंट भी लगाया गया है, जिसे संपदा न्यायालय द्वारा वसूल किया जाएगा ।