प्रतियोगिता में महिलाओं और बच्चों ने दिखाए हुनर
छत्तीसगढ़िया रेल्वे कर्मचारी अधिकारी संगठन का मिलन समारोह
भिलाई- छत्तीसगढ़िया रेल्वे कर्मचारी अधिकारी संगठन रनिंग ब्रांच द्वारा रविवार को चरोदा में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन में रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी सहित उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाओं और बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी.
रविवार को सांस्कृतिक भवन BMY चरोदा में छत्तीसगढ़िया रेल्वे कर्मचारी अधिकारी संगठन रनिंग ब्रांच लोको पायलट व ट्रैन मैनेजर ने वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर निर्मल कोसरे थे. अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता बीएन पटेल ने की. वहीं विशेष अतिथि के रुप में सहायक विद्युत मंडल अभियंता राजीव सोनी उपस्थिता थे. कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की आरती से हुई. महिलाओं और बच्चों के लिए बांटी, भंवरा, गिल्ली-डंडा, बिल्लस, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़ आदि खेलकूद के साथ ड्राइंग, रंगोली, व्यंजन प्रतियोगिता और छत्तीसगढ़ी गीत व डांस का आयोजन किया गया। शाम को रामवर्ष के उपलक्ष्य में श्री राम भगवान की विशेष आरती व पूजा की गई. कार्यक्रम में उपस्थित 750 लोगांे के द्वारा दीए जलाए गए जिससे पूरा समारोह को राममय हो गया। अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्रों और कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में छालीवुड की नई फिल्म तहि बनबे मोर दुल्हनिया के कलाकारों की टीम ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि संगठन के कार्यो से सभी को एकजुटता, समाज के प्रति दायित्वों को निभाने की प्रेरणा मिलती है. वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता बी एन पटेल और सहायक विद्युत मंडल अभियंता राजीव सोनी ने संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए बधाई. दोनों अधिकारियों द्वारा प्रतिभावान छात्रों और कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में छालीवुड की नई फिल्म तहि बनबे मोर दुल्हनिया के कलाकारों की टीम ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के ब्यूटी आइकॉन मिसेज एशिया और मिसेज इंडिया शिखा साहू के अलावा रायपुर, दुर्ग व बीएमवाय के तीनों चीफ क्रू कंट्रोलर भोली चैधरी, राहुल प्रधान व एस.के त्रिपाठी मौजूद थे।
कार्यक्रम में संगठन से मंडल प्रभारी संदीप साहू, मंडल अध्यक्ष तीजराम वर्मा, शाखा अध्यक्ष ए आर तारम, संरक्षक ए के कश्यप, चीफ लोको इंस्पेक्टर बी के हरमुख, के पी लहरे, संदीप शर्मा, अखिलेश कुमार सुनील देवांगन, राजेन्द्र मंडावी के साथ नवनियुक्त पदाधिकारी भूपेंद्र देवांगन, हितेंद्र बेलचंदन, के पी हिरवानी, सुरेंद्र साहू राजेश निषाद, सतीश साहू, ओ पी देवांगन, कृष्णा बेलचंदन, इंद्रमोहन यादव, कमल साहू, आर एस साहू, सोहन महानंद आदि सपरिवार उपस्थित थे।