यूपी-बिहार सहित हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सितम, अगले सप्ताह से शीत लहर की आशंका

यूपी-बिहार सहित हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सितम, अगले सप्ताह से शीत लहर की आशंका

 नई दिल्ली - यूपी-बिहार सहित हरियाणा-पंजाब में सर्दी का सितम जारी है. शिमला को दिल्ली की ठंड ने फेल कर दिया है. सर्द हवाएं ठंड और बढ़ा रही है. इसका असर लोगों के दिनचर्या में भी दिखने लगा है. अगले सप्ताह से शीत लहर की आशंका जताई की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से राजधानी दिल्ली में ठिठुरन बढ़ने वाली है. गुरुवार को औसतन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुवार की सुबह 5 बजे 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में गलन और ठंड बढ़ रही है. बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सयिस दर्ज किया गया है. जबकि जम्मू में 6.4 डिग्री, मसूरी में 6.8 डिग्री और शिमला में 9.2 डिग्री दर्ज किया गया.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे, जिसके चलते धूप बहुत हल्की होगी. इससे न्यूतम तापमान में और गिरावट आएगी. मैदानी इलाकों में तेजी से ठंड दस्तक दे रही है. पहाड़ों से मैदानी इलाकों में आने वाली सर्द हवाएं ठंड और बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली सहित यूपी-बिहार जैसे राज्यों में अगले सप्ताह से शीतलहर की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में और कमी आएगी. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा. मौसम विभाग का मानना है कि 25 दिसंबर को दिल्ली के तापमान में और कमी आएगी.