दुर्ग में चाकूबाजी कर छिपा था भानुप्रतापपुर में, एक गिरफ्तार बाकी फरार
दुर्ग। हत्या के नियत से चाकू से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुर्ग में कांड करने के बाद भानुप्रतापपुर में छिपा हुआ था।
जानकारी के अनुसार दिनांक 09.11.2023 को प्रार्थी प्रवीण श्रीवास्तव निवासी सुभाष नगर दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.11.2023 की रात्रि इनका छोटा भाई सिद्धार्थ श्रीवास्तव अपने मोटर सायकल से अपने दोस्तों मुकेश साहू व राजा देवांगन के साथ तीनो बाइक बैठकर अपने घर सुभाष नगर दुर्ग जा रहे थे तभी आरोपी मनीष जसवानी अपने अन्य साथियों के साथ कार कमांक सीजी 10-एमजे-0101 पर आया और सिद्धार्थ श्रीवास्तव के मोटर सायकल को ठोकर मारकर गिरा दिया और मारने पीटने के लिए दौड़ाया। तब तीनों अपने मोटर सायकल को छोड़कर भागते हुए राजेन्द्र पार्क के पास पहुंचा तो आरोपीगण हत्या कर देने की धमकी देकर हाथ मुक्का, चाकू व स्टील के पाईप से मारपीट किया और फरार हो गये। मारपीट से सिद्धार्थ श्रीवास्तव को गंभीर चोट आने से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल दुर्ग में भर्ती किये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पद्मनाभपुर में अपराध कमांक 337/2023 धारा 307, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरार आरोपीयो के पता तलाश हेतु अनिल कुमार साहू थाना पदमनाभपुर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर दिनांक 27.11.2023 को आरोपी मनीष जसवानी उर्फ जानू पिता ओमप्रकाश जसवानी उम्र 29 साल, पता कादम्बरी कॉलोनी, दुर्ग को कच्चे भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अन्य साथी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना पद्मनाभपुर से निरीक्षक अनिल कुमार साहू, प्रआर 785 मोहन लाल साहू, आरक्षक के 1552 किशोर सोनी, आरक्षक भरथरी निषाद क० 131, आरक्षक प्रशांत पाटनकर क० 44, आरक्षक मुकेश पसीने क. 1219 एवं समस्त स्टॉफ की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।