VIDEO छह मंजिला इमारत में लगी आग, व्यापारी सहित 6 लोगों की मौत
जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन, तीन बेटियां और शिक्षक की लाश मिली
कानपुर। प्रेमनगर इलाके में रविवार रात 9:30 बजे 6 मंजिला इमारत के भूतल में जूते बनाने वाले कारखाने में आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। दमकल की 35 गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने की कोशिश में जुटी रहीं। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका पर रेस्क्यू अभियान भी शुरु किया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। मामला चमनगंज थाना क्षेत्र का है।
प्रेमनगर में दानिश की छह मंजिला इमारत है। इसमें दानिश और उसके भाई कासिफ का ही परिवार रहता है। । भूतल पर दानिश का मिलिट्री के जूते बनाने का कारखाना है। इसके ऊपर गोदाम है। इमारत के अन्य तलों में जूते रखे हुए थे।रविवार को कारखाना बंद था। रात करीब 9:30 बजे कारखाने में आग लग गई। आग को बढ़ता देख इमारत में रह रहे परिवार के लोग जान बचाकर भागे।
रात करीब 3 बजे दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे जूता कारोबारी दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन बेटियां और उनको पढ़ाने आए ट्यूशन शिक्षक के जले हुए शव निकाले।