11 साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस की बड़ी कामयाबी

11 साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस की बड़ी कामयाबी

भिलाई। नंदिनी नगर थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम को 11 साल पुराने हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी कुंवर सिंह ठाकुर उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, 17 मार्च 2014 को नंदिनी टाउनशिप वार्ड क्रमांक 13 में होली के दिन विवाद के दौरान हुई मारपीट में राकेश दास गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिनमें से छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं, लेकिन कुंवर सिंह घटना के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने आरोपी लगातार भेष बदलकर और ठिकाना बदलकर रह रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। आखिरकार साइबर तकनीक और सूचना संकलन की मदद से पुलिस को सुराग मिला कि वह कुरूद, थाना जामुल स्थित अपने घर में छिपा हुआ है। गुरुवार 18 सितंबर को पुलिस ने रेड कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मामला अपराध क्रमांक 47/2014 है, जिसमें आरोपी पर धारा 294, 506बी, 323, 307, 302 और 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज है।