दो किलो से ज्यादा गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

दो किलो से ज्यादा गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस को ऑपरेशन विश्वास अभियान के दौरान अहम सफलता मिली. जेवरा सिरसा चौकी टीम ने एक महिला को दो किलो से ज्यादा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला स्वागत मैरिज हॉल, नदी रोड सिरसा के सामने अवैध बिक्री कर रही थी.

टीम मौके पर पहुंची तो एक महिला संदिग्ध दिखी. पूछताछ और तलाशी में उसके पास सफेद प्लास्टिक की झिल्ली में रखा 2.003 किलो गांजा मिला. इसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा बिक्री की नकद रकम 1450 रुपये और ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.

गिरफ्तार महिला का नाम शेख ईदबी, उम्र 41 साल, निवासी सिरसाखुर्द है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) और 27(क) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.