31 अक्टूबर तक जमा करें जलकर, वरना बिना नोटिस होगा नल विच्छेदन

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई ने जल उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। जिन लोगों ने जलकर की राशि जमा नहीं की है या अवैध नल कनेक्शन ले रखा है, उनके खिलाफ नल विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी।

निगम ने ऐसे सभी कनेक्शनधारियों को 31 अक्टूबर 2025 तक का समय दिया है कि वे अपने जोन कार्यालय में जाकर शुल्क जमा करें और अवैध कनेक्शन को नियमित कराएं। अगर तय समय में शुल्क जमा नहीं किया गया, तो बिना पूर्व सूचना के नल काटने की कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी धीरज साहू, अनिल मेश्राम, बसंत देवांगन और रोहित यादव की मौजूदगी में जोन-3 क्षेत्र में जलकर वसूली अभियान शुरू किया गया है। निगम अब बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर रहा है और वसूली की प्रक्रिया जारी है।
