भिलाई में स्वीफ्ट कार सवार ने की ट्रैफिक आरक्षक को कुचलने की कोशिश, कार से मिली नशीली कफ सीरप की खेप, पुलेस ने भेजा जेल

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक स्वीफ्ट कार चालक ने ट्रैफिक आरक्षक को कार से कुचलने की कोशिश की। पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर बढ़ाई गई सतर्कता के चलते चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर 2025 को सिरसा गेट के पास तैनात ट्रैफिक आरक्षक ने तेज और लापरवाही से आ रही एक स्वीफ्ट कार (क्रमांक CG 04 Q 5678) को रुकवाने का प्रयास किया। इस दौरान चालक ने जान से मारने की नीयत से आरक्षक की ओर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और मौके से भाग निकला।
पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर वाहन को पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नीरज वर्मा (27 वर्ष), निवासी रायपुरा, जिला रायपुर बताया। आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ नशीली कफ सीरप का अवैध परिवहन कर रहा था, इसलिए उसने वाहन नहीं रोका।
गाड़ी की तलाशी लेने पर 25 नग Glankof-T Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride सीरप बरामद हुई। साथ ही आरोपी के भाई ऋषभ वर्मा के पास से भी 25 बोतल ग्लेनकफ सीरप मिली। ये दवाएं बिक्री के लिए लाई जा रही थीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 392/25 धारा 109(1), 132, 221 बीएनएस और धारा 67 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1- नीरज वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी रायपुरा जिला रायपुर
2- ऋषभ वर्मा