साइबर ठगी में म्यूल अकाउंट का इस्तेमाल: पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। साइबर ठगी के पैसों को म्यूल अकाउंट के जरिए घुमाने वाले एक और आरोपी को रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाल उर्फ चंद्रमणि सिंह (40) पिता जगमोहन सिंह, निवासी सिलफिली, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया है।
मामले में इससे पहले आरोपी जसनाथ मिंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच में सामने आया कि आरोपी विशाल ने जसनाथ मिंज को खाता खुलवाने पर हर महीने 5 हजार रुपये देने का लालच दिया था। इसी झांसे में आकर जसनाथ ने केनरा बैंक में खाता खुलवाकर आरोपी विशाल और उसके साथियों को सौंप दिया।
पुलिस जांच में पाया गया कि इस खाते से साइबर ठगी के 3 लाख 90 हजार 639 रुपये का लेनदेन हुआ है। आरोपी जसनाथ को 19 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। वहीं, आज मुखबिर की सूचना पर विशाल सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजगंज निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कृपादान लकड़ा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी और प्रधान आरक्षक संजीव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।