ग्राम पुरई में स्विमिंग पूल का शिलान्यास ग्रामीण क्षेत्र में खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर 

ग्राम पुरई में स्विमिंग पूल का शिलान्यास ग्रामीण क्षेत्र में खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के खेल  ग्राम पुरई में फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी द्वारा प्रस्तावित स्विमिंग पूल के शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल थे। अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू, सरपंच डोमार साहू, उपसरपंच शीलता ठाकुर, कोच ओम प्रकाश ओझा उपस्थित थे। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे युवाओं को तैराकी जैसे खेल में बेहतर प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा खेल गांव पुरई प्रतिभा के धनी है यहां के दो बच्चे खेलो इंडिया में खेल खेल रहे हैं। चंद्रकला ओझा गांव के ही छोटे से तालाब में तैराकी तैरकर गोल्ड बुक ऑफ वार्ड में नाम दर्ज कराया है। ओम प्रकाश ओझा खेल के लिए समर्पित है। आज अपने टीम के प्रयासों से स्विमिंग पूल की आधार शीला रखे हैं। निश्चित रूप से बनकर तैयार हो जाने से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगा। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कोच ओम ओझा के प्रयासों की सहराहना करते हुए कहा अपने मेहनत और लगन के बल पर गांव में खेल प्रतिभा को निखार कर आगे लाया और इस गांव के खिलाड़ी आज  राष्ट्रीय स्तर पर  प्रतिनिधित्व करे हैं ये हमारे क्षेत्र व प्रदेश के लिए गौरव की बात है। आज स्विमिंग पूल की आधार शीला रखे हैं। आने वाले समय खम्हारिया में एक बड़ा खेल ग्राउंड सर्व सुविधा युक्त बनने वाला है। बजट में प्रावधान किया गया है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार हर संभव मदद करने को तैयार हैं ।
सभी खिलाड़ियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उतई नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती नरेंद्र साहू, सरपंच  डोमार साहू, उतई मंडल अध्यक्ष एवं उपसरपंच  शीलता ठाकुर, रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा, पार्षदगण संगीत रजक, सुनीता गौतम चंद्राकर,  साजन भैया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, जनपद सदस्य झमित गायकवाड़, अधिवक्ता  तुलसी साहू,  नवीन पवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष  फत्ते लाल वर्मा, सरपंच करण सेन, युवा मोर्चा अध्यक्ष  प्रवीण यदु, फलेंद्र राजपूत,  पूनम सपहा,  छबीलाल साहू  सहित पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी के सदस्यगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।