नेशनल हाईवे में बसंत टाकिज के सामने अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर पल्टी माल वाहक वाहन

यातायात पुलिस दुर्ग ने क्रेन से हटाया

नेशनल हाईवे में बसंत टाकिज के सामने अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर पल्टी माल वाहक वाहन

भिलाई। शुक्रवार को रायपुर से दुर्ग मार्ग में माल वाहक वाहन पावर हाउस ओवर ब्रिज से बसंत टाकिज की ओर नीचे उतरते समय स्टेरिंग फैल होने पर पोल से टकराकर वाहन पल्ट गई।  वाहन सडक पर पल्टने से जाम की स्थिति निर्मित होने लगी। जिस पर यातायात पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर वाहनो का डायर्वसन किया गया और वाहन को मुख्य मार्ग से हटाने हेतु क्रेन की व्यवस्था कर तत्काल हटाया गया।