भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत, हाईवे और सड़कें बंद

भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत, हाईवे और सड़कें बंद

जम्मू-कश्मीर। भारी बारिश और भूस्खलन से रामबन में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 50 घर ढह गए हैं। 200 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। हाईवे और सड़कें बंद हैं। उन्हें खोलने का काम लगातार जारी है। उधमपुर के रामबन में भारतीय सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर संपर्क बहाल करने के लिए अभियान शुरू किया है। सड़क साफ करने में 48 घंटे तक का समय लग सकता है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, "कल हुई मूसलाधार ओलावृष्टि के बाद, ऊर्जावान DC श्री बसीर हक के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम कल रात से ही सराहनीय कार्य कर रही है, लेकिन समय रहते भारतीय सेना की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद देना भी जरूरी है, जिसने स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

जानकारी के अनुसार फंसे हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए बनिहाल, कराचियाल, डिगदौल, मैत्रा और चंदरकोट से त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तेजी से तैनात किया गया। जरूरत पड़ने पर आगे की सहायता के लिए आठ सेना की टुकड़ियां (प्रत्येक की संख्या 1/1/18) फिलहाल प्रमुख स्थानों पर स्टैंडबाय पर हैं। भारतीय सेना के अनुसार, केआरसीएल, सीपीपीएल और डीएमआर सहित नागरिक निर्माण फर्मों के जेसीबी और भारी उपकरणों ने बाधित राजमार्ग पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद होने से उधमपुर में बड़ी संख्या में वाहन रुके हैं।