हनुमान जयंती पर सरपंच भागवत पटेल ने की ग्रामीणों की सुख समृद्धि की कामनाएं
दुर्ग। सिर्फ शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई गई। दुर्ग जिले के ग्राम निकुम में शीतला मंदिर प्रांगण पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर बाजार चौक, अखाड़ा हनुमान मंदिर बस स्टैंड निकुम में ग्रामीणों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान सरपंच भागवत राम पटेल ने पवन पुत्र श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुए समस्त ग्रामीणों की सुख समृद्धि और मंगलमाना के लिए प्रार्थना की।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/I31dTXfP82CJsB98EjUl08