शादी समारोह में घुसा तेंदुआ, बिल्डिंग कूदकर भाग लोग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुआ घुस आया। उस पर क़ाबू पाने वन विभाग और पुलिस की टीम पहुंची तो तेंदुए ने राइफ़ल छीना। तेंदुए के आने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के एक अधिकारी पर भी तेंदुए ने हमला करके उनको घायल कर दिया। वहीं दूसरे मंजिल से कूदने के कारण एक युवक का हाथ टूट गया है।

तेंदुए की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अधूरे इंतजाम के साथ लॉन पहुंच गई। इस दौरान कर्मियों के सिर पर न तो हेलमेट थे और ना ही बदन पर लाइफ जैकेट। तेंदुए या फिर अन्य किसी जंगली जानवर के रेस्क्यू के दौरान ये उपकरण बेहद जरूरी होते हैं। इसके बावजूद मौके पर पहुंचे एक भी वनकर्मियों के बदन पर हेलमेट या जैकेट नहीं दिखाई दिए। इसके बाद ऊपर जाने के दौरान जब तेंदुए ने हमला किया तो फिर कर्मियों ने गोली चला दी।