शोक संदेश- श्रीमती लक्ष्मी तारम
दुर्ग। एमआईजी 527 पदमनाभपुर निवासी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रसमड़ा की सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी तारम (64वर्ष) का गुरुवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे शिवनाथ नदी मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे उप संचालक जनसंपर्क स्व. डीआर तारम की पत्नी एवं कुमारी तनु की माता थीं।