यात्रिगण कृपया ध्यान दें: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनें कैंसिल
रायपुर। ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश से गुजरने वाली दुर्ग-उधमपुर, बिलासपुर-टाटानगर सहित 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 3 गाड़ियों का रूट बदला गया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि रेलवे के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के साथ ही दूसरे जोन में भी काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के कारण उत्तर रेलवे के जम्मूतवी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग के साथ ही चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के स्टेशनों में ब्लॉक लिया जाएगा।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
- 4 जनवरी से रद्द रहेगी बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- 4, 6 से 15 जनवरी तक गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 5, 7 से 16 जनवरी तक गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रद्द होने वाली गाड़ियां
- 8 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10 जनवरी को ऊधमपुर से चलने वाली 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 7 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 9 जनवरी को ऊधमपुर से चलने वाली 12550 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।