K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का परमाणु पनडुब्बी INS अरिघात से सफल परीक्षण, देखें वीडियो

मारक क्षमता 3500 किलोमीटर

नई दिल्ली। एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारतीय नौसेना ने बुधवार को K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। बता दें कि K-4 मिसाइल का यह परीक्षण नौसेना में हाल ही में शामिल हुई परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघात से किया गया। परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिघात का संचालन स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड द्वारा किया जाता है। 
 बताया जाता है कि K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 3500 किलोमीटर है। इससे नौसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगा। आईएनएस अरिघात को एक बार में 12 के-15, चार के-4 और 30 टॉरपीडो से लैस किया जा सकता है। किसी पनडुब्बी से के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का यह पहला सफल परीक्षण है। परीक्षण को लेकर अधिकारी सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व को विस्तृत जानकारी देंगे।