पैसे दोगुना का झांसा देने वाले पंजाब के पीएसीएल बीमा कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार
कवर्धा के जेल से छुटते ही बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा
पीएसीएल बीमा कंपनी ने देश भर में की 800 करोड़ की ठगी
बिलासपुर। पीएसीएल बीमा कंपनी में पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पंजाब के पटियाला के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कंपनी में लोगों से पैसे लगवा कर दर्जनों लोगों के करीब चार करोड़ हड़प लिया गया है। आरोपी डायरेक्टर कवर्धा जेल में बंद था, जिसे जमानत मिलते ही बिलासपुर पुलिस ने दबोच लिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
टीआई प्रसाद सिन्हा ने बताया कि, रतनपुर क्षेत्र के दर्जनों लोग साल 2018 के पूर्व से पीएसीएल बीमा कंपनी में किश्तों में पैसे जमा कर रहे थे। तब उन्हें बताया गया कि कंपनी में पैसे जमा करने पर उन्हें पांच साल में दो गुना पैसा मिलेगा। लेकिन, जब पैसे जमा करने का समय खत्म हुआ। इससे पहले ही कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी गायब हो गए। साथ ही उनके जमा पैसों को भी हड़प कर लिया गया। इससे परेशान लोगों ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी।
पुलिस केस दर्ज कर कंपनी के संचालक सहित अन्य लोगों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पता चला कि कंपनी ने कवर्धा में भी इसी तरह से फ्रॉड किया है और कंपनी के एक डायरेक्टर पंजाब के पटियाला के खेरजत्वन का रहने वाला है। डायरेक्टर जोगेंदर टाइगर (66 वर्ष) पिता रघुवीर कवर्धा जेल में बंद है। इस पर पुलिस उसकी जानकारी जुटाई, तब पता चला कि वह जेल से जमानत पर छूट गया है। खबर मिलते ही रतनपुर पुलिस की टीम कवर्धा पहुंची और जेल से छूटते ही आरोपी को पकड़कर ले आई। टीआई प्रसाद सिन्हा ने बताया कि, इस कम्पनी में 13 डायरेक्टर थे, जिसके तीन डायरेक्टर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, चौथे डायरेक्टर को कबीरधाम से गिरफ्तार किया गया है। कंपनी के एक डायरेक्टर की मौत हो चुकी है। वहीं, तीन डायरेक्टर तिहाड़ जेल में बंद है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पीएसीएल बीमा कंपनी ने देश भर में करीब 800 करोंड़ का फ्रॉड किया है।