दही, लस्सी, पनीर व शहद पर चुकानी होगी 5% जीएसटी
नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच आज से आपकी जेब और ढीली होने वाली है। अब आपको पैकेज्ड एवं लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर आज से अधिक जीएसटी देना होगा। पिछले महीने हुई बैठक में जीएसटी परिषद ने विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी दरों में बदलाव किया है।
इसके तहत अब दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली खरीदने पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अन्य वस्तुओं के जीएसटी स्लैब में भी बदलाव किया गया है।
दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली 5%, अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराये वाले कमरे 5%, होटल के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराये वाले कमरे 12%, टेट्रा पैक 18%, प्रिंटिंग/राइटिंग या ड्रॉइंग इंक, एलईडी लाइट्स, एलईडी लैम्प 18%, मैप, एटलस और ग्लोब 12 %, ब्लेड, चाकू, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स 18 %, आटा चक्की, दाल मशीन 18 %, अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद छंटाई मशीन 18 %, मिट्टी से जुड़े उत्पाद 12%, चिट फंड सेवा 18%, पानी के पंप, साइकिल पंप, सर्किट बोर्ड पर 18 % जीएसटी लगेगा।