विधायक के पुत्र ने ट्रेलर रोककर ड्राइवर को पीटा

थाने में पुलिस वालों से मारपीट, जुर्म दर्ज

विधायक के पुत्र ने ट्रेलर रोककर ड्राइवर को पीटा

रायगढ़। शुक्रवार की देर रात डेढ़ बजे कोतरा रोड थाने के पास विधायक प्रकाश नायक के बेटे ने जमकर उत्पात मचाया। साथियों के साथ उसने पहले ट्रेलर रोककर ड्राइवर की पीटा फिर गाड़ी में तोड़फोड़ की। जब ड्राइवर शिकायत करने थाने पहुंचा तो विधायक पुत्र वहां भी पहुंच गया और वहां पुलिसकर्मियों के सामने मारपीट शुरू कर दी।

पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें गालियां दी और घूंसे मारे। मामले में ड्राइवर और सिपाही दोनों ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें देर रात करीब 3 बजे कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। कोतरा रोड थाना कोतवाली थाना क्षेत्र में आने की वजह से उसकी एफआईआर कोतरा रोड नहीं हुई। मामले में पुलिस ने विधायक पुत्र रितिक नायक और उनके तीन साथियों के खिलाफ धारा 294,332, 34,353,506 के अलावा धारा 186 (सरकारी कार्य में बाधा) में जुर्म दर्ज कर लिया है। पीड़ितों के अनुसार विधायक पुत्र का साथ देने के लिए कार में उसके छह साथी भी थाने में पहुंचे थे।उस वक्त थाने में तीन सिपाही ही थे, जो वहां का कामकाज निपटा रहे थे। इधर विधायक ने भी अपने पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाए हैं। शनिवार को उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।

कोतरा रोड थाने में रात 1.45 बजे रितिक नायक अन्य तीन साथियों के मारपीट कर गाली गलौज की। इस दौरान थाने में रामप्रसाद यादव और अमृत एक्का भी थाने में साथ थे। इसी बीच ड्राइवर मुलायम, अलमुद्दीन अंसारी आए और उनके साथ मारपीट की बात बताई। थाने के पास हीरापुर चौक पर यह घटना हुई तो वहां पुलिस पहुंची पर वहां कोई नहीं दिखे, थाने में वापस आ करके ड्राइवर से पूछताछ कर रहा थे। तब अचानक थाने में ऑडी गाड़ी से रितिक आया और ड्राइवरों के साथ मारपीट करने लगा।

उत्तरप्रदेश आजमगढ़ निवासी मुलायम सिंह व उसका साथी अलमुद्दीन अंसारी के अनुसार वह रात 1.15 बजे ट्रेलर को बेलपहाड़ में खाली कराकर रायगढ़ लौट रहा था। कोतरा रोड थाने के पास पहुंचा तो तीन से चार युवक कार में खड़े मिले। उन्होंने ट्रक को जबरन रोका और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। ड्राइवर दौड़कर थाने पहुंचा तो गाड़ी में तोड़फोड़ की।थाने के अंदर जाकर पुलिस वालों को घटना की जानकारी दी तो कुछ देर में तीन युवक थाने के अंदर घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगे, थाने में तैनात पुलिस वालों से भी बीच बचाव करने आए तो उनसे भी मारपीट की। युवक रितिक नायक नाम से मारपीट करने वालों को पुकार रहे थे, जिसमें मुलायम ने कोतवाली थाने में आवेदन दिया था।

मेरे लड़के से मारपीट हुई, मैने भी आवेदन दिया है, जांच सही तरह करने के लिए कहा है। मेरे लड़के के खिलाफ एफआईआर गैर अज़मानतीय है। मेरे बेटे को भी सामने वालों से मारपीट की है। उस मारपीट के बाद हमारे पक्ष से भी एक शिकायत पुलिस थाने में की है, जो भी दोषी होगा, उसमें क्यों ना मेरा बेटा ही शामिल हो, पुलिस कार्रवाई करे, लेकिन मैने पुलिस को कहा हैं कि वह मामले की जांच अच्छे से कर ले, जो भी दोषी है, नियम के अनुसार कार्रवाई की जाए।
प्रकाश नायक, विधायक रायगढ़

जांच के बाद कार्रवाई होगी
मामले में रितिक के विरुद्ध एफआईआर की गई है। दूसरे पक्ष की भी शिकायत मिली है। मामले में जांच की जाएगी, जो भी कसूरवार होगा, कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक मीणा , एसपी

दूसरे पक्ष से भी आया आवेदन
इस मामले में अभी विवेचना की जा रही है, सामने वाले पक्ष से भी आवेदन आया है। मामले में ड्राइवर और पुलिस की शिकायत पर रितिक नायक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है। नियमों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सामने वाले पक्ष से भी(विधायक के पुत्र) के पक्ष से भी एक आवेदन आया है।
लखन पटले, एएसपी