सिरप के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार
जगदलपुर। जिला मुख्यालय में नशीली सिरप की तस्करी करने वाला सौदागर पकड़ा गया है। युवक शहर के कुम्हारपारा स्थित पेट्रोल पंप के पास रहकर इस कारोबार का संचालन करते था। उसके पास से लगभग 11,340 रुपए की 70 नग सिरप और 17,500 रुपए नकद बरामद किया गया है। थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि कुम्हारपारा पंट्रोल पंप पास के पास अवैध रूप से नशीली दवाइयों की तस्करी किए जाने की सूचना पर थाना कोतवाली व साइबर सेल की टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई थी। उक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति लक्ष्मी नारायण मांझी निवासी उडीसा को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर कार्टून में रखी अवैध सिरप मिली, जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आती है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामले में आरोपी के कब्जे से 70 नग सिरप, एक मोबाइल व 17,500 रुपए नकद बरामद कर उक्त सिरप जब्त की गई है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जब्तशुदा दवाइयों की अनुमानित कीमत 11,340 रुपए आंकी गई है।